Online Marketing क्या है और कैसे करें?

   आये जानते है आखिर ये ऑनलाइन मार्केटिंग क्या होता हैं इस विषय में सभी को जानना बहुत जरुरी है खासकर उन लोगों को जो की Online field में अपना career बनाना चाहते हैं या जो की अपना business को Online में और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं. तो अब बात ये  है की ये Online Marketing और Offline marketing में  किस प्रकार भिन्न है. देखा जाये तो ये भी एक बिज़नस  का Marketing है जो बस Offline के बदले Online में काम करता है.

यहाँ अपना product को बेचने के लिए  घर घर जाकर दिखाने की जरुरत नहीं होती बल्कि यहाँ इस काम के लिए Internet को इस्तमाल में लाया जाता है. जैसे की हम जानते हैं की Internet की यूज़  कितनी ज्यादा है और ऐसे में दोनों Brands और advertiser को इससे बहुत फायेदे होते हैं. तो आज में आप लोगों को Online Marketing क्या है, इसके प्रकार क्या है, 

ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है (Online Marketing in Hindi)

    आप में से बहुत से लोग होंगे जो online marketing के बारे में जानते होंगे. हम आपको बता दे की online advertisement एक ऐसी marketing strategy जिसके लिए internet का use एक माध्यम के तौर पर किया जाता है.

    इसलिए इसे online marketing कहा जाता है. Online marketing को use करके हम अपने marketing details को सही customers तक पहुँचाने की कोशिश करते है.

    Online marketing का use करके advertisers अपने targeted customers तक पहुँच बना सकते है. दुसरे देशों में online marketing बहुत ही ज्यादा प्रचलन में है क्योकि वहाँ लोग सबसे ज्यादा online shopping या business करते है.

    भारत मे ऑनलाइन मार्केटिंग बहुत तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए अगर आपका business या product नया है. आप अपने product और business को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाना चाहते है.

     ऑनलाइन मार्केटिंग सबसे easy और कारगर तरीका है business करने का लेकिन इसके लिए आपको online marketing के बारे में अच्छी खासी जानकारी होनी बहुत जरुरी है.

    एक बार जब आपको online marketing या internet marketing के बारे में जानकारी हो जाये. उसके बाद आप internet use करके online अपने products को sell कर सकते है.

    जिसके बाद जिन लोगो को आपके product में interest होगा वो लोग आपके product के बारे में जरुर search करेंगे. ऐसे में अगर आप अपने business या product के लिए एक website create कर ले तो यह काम और भी अच्छा हो जाता है.

    ऑनलाइन मार्केटिंग को इंटरनेट मार्केटिंग वेब मार्केटिंग, डिजिटल मार्केटिंग भी कहा है और इसे (SEM) के रूप में भी जाना जाता है 

    ऑनलाइन एडवरटाइजिंग के प्रकार (Types of Online Advertising in Hindi)

    जब से online advertising की शुरुआत हुई है. जब से online advertising का मांग बहुत ज्यादा आगे बढ़ चुकी है कहा जाए तो बहुत ज्यादा विकसित हो गयी है.

    जहाँ पहले लोग online advertising में  सिर्फ इमेज शो किया करते थे . जो website के ऊपर show किया करती थी, लेकिन आज online advertisement में आपको बहुत से ads variety देखने को मिल जायेंगे.

    इन variety का use हम अपने मुताबिक कर सकते है, जिससे की हमारा business grow करें. नीचे हम आपको कुछ ऑनलाइन advertising के प्रकारों के बारे में बता रहे है, जिसे आपको ध्यान से पढना है.

    Blog Marketing

    Blogging marketing एक अच्छे तरीको में से एक है. आप अपना खुद का blog create करके, उसमे अपने business और products के बारे में article publish कर सकते है.

    Blog का use करके आप अपने company, business या products के बारे में लोगो के बीच awareness बढ़ा सकते है. हम सभी जानते है की आज का customer बहुत ही ज्यादा smart हो गया है.

    आज जब भी कोई customer किसी product को खरीदने जाता है तो सबसे पहले उसके बारे में online जाकर बहुत सारी जानकारी collect कर लेता है. फिर उसके बाद ही उस product को खरीदता है 

    Search Engine Optimization

    अगर आपने अपने business या product के लिए blog या website create कर लिया है. लेकिन उसे सही तरीके से SEO नहीं किया है, तो फिर आपको उस blog या website को बनाने का मतलब ही नहीं बनता है. इस लिए आप अपना वेबसाइट को सही से क्रिएट करे 

    क्योकि हमें अपना  product sell को बढाने के लिए हमे अपने वेबसाइट पर traffic चाहिए होगा. जो कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर followers  बनाना  होगा जिसे आप उसे ठीक से optimize कर सके 

    इसलिए जितना जरुरी अपना blog या website create करना है. उससे कही ज्यादा जरुरी यह है की आप उस blog या website को अच्छे से optimize करें. ताकि आपकी website या post search results में top पर show हो.

    ऐसे में अगर आप SEO करना जानते है, तो फिर आपके website पर बहुत ज्यादा traffic आने लगेगा. जिसके बाद आपके products sale में बढ़ोत्तरी भी होने लगती है.

    Social Media Marketing

    Social media marketing का use करके आप अपने products और business दोनों को promote कर सकते है. Social media marketing का use करने का फायदा बहुत है 

    इससे आपको customer का feedback भी मिल जाता है, जिससे की आपको यह समझने में help होती है. की जो product या services आप promote कर रहे है, उसे लोग कितना ज्यादा पसंद कर रहे है.

    Social media platforms का online marketing (internet marketing) के लिए use करना. सबसे ज्यादा प्रचलित माध्यमो में से एक है, इसका use करके आप कम पैसे invest करके भी ज्यादा revenue generate कर सकते है.

     इस social media marketing strategy को use करने से पहले आपको इसके बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए. तभी जा कर आप social media marketing को successful बना सकते है.

    Email Marketing

    आज के time में email marketing से भी product या business को promote करने में सबसे ज्यादा effective माना जाता है. इसकी help से आप अपने customers के साथ direct connect रह सकते है.

    बस आपको अपने product या business को सही तरीके से अपने email में adjust करना है. आपको कितना  profit या loss होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है.

    आपने अपने email में अपने products और business के बारे में कितने effective तरीके से बताया है. इसके लिए आपको अपने ईमेल में product के images website link, या products और services की links भी add करना होगा जिश्से आपके प्रोडक्ट का सही नॉलेज मिल सके 

    Video Advertisement

    अगर बात करे विडियो advertisement के बारे में, तो अगर आपका business या नई प्रोडक्ट  है. तो अपने business और products के बारे में video बना कर उन्हें advertiser करना सबसे best तरीकों में से एक है.

    Video advertisement के लिए आप YouTube video platform का use कर सकते है. क्योकि यह videos platform में सबसे ज्यादा popular platform है.

    अपने products या services से related videos बना कर, उन्हें अपने YouTube Channel में upload कर सकते है. यह सबसे अच्छा और कारगर तरीका है अपने business, products और services के बारे में लोगो को बताने का.

    Google Ads 

    आप ने कई बार notice किया होगा की जब भी हम किसी blog या website पर visit करते है. तो हमे उस ब्लॉग या वेबसाइट पर कई तरह के ads show होते है, इनमे से ज्यादातर ads Google के ही होते है.

    यह एक paid service है, जिसका use करके आप अपने products या business की ads दुसरे website या blogs पर show करवा सकते है. आप Google Ads   का use करके अपने products और services को दुसरे sites पर promote करवा सकते है.

    Google Ads   के द्वारा कई तरह के advertise को run किया जा सकता है. जिसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है –

    • Display Advertisement
    • Search Advertisement
    • Text Advertisement
    • Video Advertisement
    • Shopping Advertisement

    Post a Comment

    Previous Post Next Post