Affilate मार्केटिंग क्या है और इसे कैसे शुरु करे?

Affilate मार्केटिंग क्या है?( What is Affiliate Marketing )

     एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग  है जिसके जरिये एक ब्लॉगर किसी भी  कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिये बिक्री कर कमीशन कमाता है. जो भी कमीशन मिलता है वो product पर depend करता है की वो किस type का product है जैसे finance company  tech guide  पर ज्यादा और electronics product पर कम commission मिलता है.


     किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए वेबसाइट या ब्लॉग का होना बहुत जरुरी है  प्रोडक्ट प्रोमशन के लिए website या blog पे traffic का होना बहुत जरुरी है  अगर आपका website नया है और उसमे कम visitors हो रहे हैं तो products का ad अपने website में लगाने से आपको ज्यादा मुनाफा नहीं होगा। इसलिए बेहतर होगा की आप affiliate products को तभी अपने blog में लगायें जब आपके blog में visitors ज्यादा होने लगेंगे.
     

    affiliate marketing बहुत आसान है क्योंकि इसे हर बो व्यक्ति कर सकता है जो व्यक्ति internet का इस्तेमाल करता है। affiliate marketing ख़ासकर उन blogger के लिए भी एक बेहतर option है जिनका blog google ads से approved नही हो पाता है। वह आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है।

    जो लोग affiliate marketing का इस्तेमाल करते है। बो लोग  google ads से भी बेहतर मानते है। क्योंकि इसे होने वाली earning google ads से ज्यादा होता है।

    आये जानते है affilate मार्केटिंग कैसे काम करता है?

    आज के दौर में ऑनलाइन मार्केटिंग बहुत ही ज़्यादा ट्रेडिंग पे है और आज के टाइम में बहुत सारे company affilate marketing progam  से चल रही है जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, myntra ebay, etc इन सारे कंपनी affiliate Program को join करके कोई भी व्यक्ति उस website के किसी भी समान को बेच सकता है। जिसके बाद उसको Commission मिलता है। यह commission अलग-अलग Product का अलग-अलग होता है। इसी Process को affiliate marketing कहते है। 
    आज के टाइम में लोग जो भी सामान किनते है बो ऑनलाइन ही किनते है आज के टाइम में ऑनलाइन का ट्रेंड है क्योंकि आज बहुत सारे लोग online समान खरीदना पसंद करते है। offline बाजार की तुलना में online समान की कीमत भी कम होती है। और आज के टाइम में बाजार जाना कोई नहीं पसद करता है 
    इसलिए जो कंपनी अपने business को online बढ़ाना चाहती है वह affiliate Program चलती है। ताकि वह अपने prouduct को अधिक से अधिक बेच सके। इसलिए वह affiliate Program के जरिये लोगो को अपने साथ जोड़ती है। और उनके जरिए  किसी भी Product को बेचने पर commission देती है।

    affilate मार्केटिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 

    इस topic को deeply समझने के लिए इन definitions को जानिए।

    Affiliates: Affiliates market उसे कहा जाता है की जो व्यक्ति किसी Affiliate program को join करके, उनके products को अपने blog या website पर promote करते हैं।

    Affiliate Marketplace: कुछ ऐसी company  है जो अलग-अलग विषयों में Affiliate Programs offer करती हैं, उन्हें Affiliate Marketplace कहा जाता है।

    Affiliate ID: Affiliate Programs के द्वारा हर एक Affiliate को एक unique ID दी जाती है, जो Sales me जानकारियां जुटाने में help करती है।

    Affiliate link: हर एक Affiliate को अलग-अलग products की प्रमोशन के लिए कुछ links provide किये जाते हैं, जिन पर click करके Visitors किसी अन्य website पर पहुँचते हैं, जहाँ वह कोई प्रोडक्ट खरीद सकते है। इन links के द्वारा ही Affiliate program वाले सेल्स को track करते है।

    Commission: वह राशि (Amount), जो Affiliate को प्रत्येक sale के हिसाब से प्रदान की जाती है। यह sale का कुछ percent हो सकती है या पहले से निश्चित कोई राशि।

    Affiliate मैनेजर: कुछ Affiliate programs के द्वारा Affiliates की मदद के लिए और उन्हें सुझाव (टिप्स) देने के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किये जाते है, वे Affiliate मेनेजर कहलाते हैं।

    Payment Mode: इसका अर्थ है की वह माध्यम (medium) जिसके द्वारा आपको आपकी commission दी जायेगी। अलग-अलग Affiliates अलग-अलग modes offer करते हैं। जैसे कि cheque, wire transfer, PayPal इत्यादि।

    Payment Threshold: वह न्यूनतम (minimum) राशि जिसे जब आप earn कर लेंगे तो आपको आपकी बनती payment की जायेगी। अलग-अलग programs की payment राशि अलग-अलग होती है।

    Affiliate Marketing से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन (Frequently Asked Questions)

    तो चलिए Affiliate Marketing के बारे में इतना सब जान लेने के बाद कुछ ऐसे प्रशनों के उत्तर जानते है जो अक्सर आपके मन में Affiliate Marketing के विषय में आ सकते हैं।

    क्या एक ही  या वेबसाइट पर Affiliate Marketing और Ad Networks जैसे कि Adsense को use किया जा सकता है ?

    जी हाँ, Affiliate Marketing और Ad Networks को एक साथ use किया जा सकता है। कई लोगो के लिए Affiliate Marketing ad networks के मुकाबले, कमाई का बढ़िया source है।

    क्या Affiliate Marketing के लिए ब्लॉग या वेबसाइट होना जरूरी है ?

    जरूरी तो नहीं हैं, परंतु फिर भी Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे बढ़िय source, ब्लॉग या वेबसाइट है।

    Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए क्या कोई खास course इत्यादि करना पड़ता है ?

    जी नहीं, आपको यूट्यूब के जरिए या कंपनी के जरिए भी मालूम चला सकते हैं 

    कौन-कौन सी companies या organizations Affiliate programs offer करती है ?

    देखये हर कोई company या organization Affiliate programs offer नहीं करती। आपको यह पता लगाना होगा की कौन सी companies या organizations यह programs offer करती है।

    तो कैसे पता लगाएं की कौन-कौन सी companies या organizations यह programs offer करती है ?

    Google Search करके पता कर सकते है, simply उस कंपनी का नाम ‘Affiliate’ word के साथ सर्च करें। इस प्रकार आप जान पाएंगे की वह कंपनी Affiliate Program offer करती है के नहीं। वैसे भी Internet पर ढेरों blogs हैं, जहाँ आप पता कर सकते है कि कौन सी companies या organizations यह program offer करती है और even की आप उनके बारें में full reviews पढ़ सकते हैं।


    1 Comments

    Previous Post Next Post