इंस्टाग्राम पर पैसा कैसे कमाई करें और बिजनेस?

   यदि आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे Followers है तो आप भी इंस्टाग्राम पर पैसा कमा सकते है आये जानते है कौन कौन से तरीके है इंस्टा पे पैसा कमाने का 

क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम से भी पैसा यर्न किये जाते है नहीं पता और अगर जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। आज इस पोस्ट में हम इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money From Instagram) इस बारे में बताने जा रहे है। इंस्टाग्राम से मुख्य रूप से जो Earning होती है उसे स्पांसरशिप कहते है। मतलब जब हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी प्रोडक्ट या ब्रांड की एडवर्टिजमेंट करते है, तब हमें इसके बदले ऐड कम्पनी भुगतान करती है। जिससे हमारी इंस्टाग्राम से Earning होती है।
आज कल कई मोबाइल ऍप्लिकेशन्स है,ऐसी ही एक मोबाइल ऍप्लिकेशन्स है जिसका नाम है ‘Instagram’, जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है।


Instagram Account से किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते है बस हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़े।

इंस्टाग्राम पे पैसा कमाये 

Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ मेहनत करनी पड़ेगी, जिसके बारे में जानकारी यहां पर हम आपको प्रदान करने वाले हैं। जैसे कि अकाउंट कैसे बनाएं और अकाउंट को आगे कैसे बढ़ाए, जैसे की पोस्ट को कैसे पब्लिश करना है, फॉलोअर्स कैसे बढ़ाने हैं, इसके बारे में जानकारी यहां पर हम देंगे 

  1. किसी भी एक कैटेगरी को या फिर फील्ड को ध्यान में रखकर Instagram चलाएं जैसे कि फोटोग्राफी, पेंटिंग, कुकिंग और ट्रेवलिंग | 
  2. अपने Instagram प्रोफाइल को सुंदर बनाएं, जैसे कि अकाउंट का नाम यूनिक रखे, प्रोफाइल पिक्चर को अट्रैक्टिव बनाएं और बायो में भी इंफॉर्मेशन भरे।
  3. Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाना बहुत जरूरी है, जिस वजह से फॉलोअर्स बढ़ाने में ज्यादा ध्यान दें।
  4. हर दिन कुछ ना कुछ वैल्युएबल पोस्ट को पब्लिश करें।
  5. एक सर्वे के मुताबिक हर दिन 5 स्टोरीज Instagram पर डालने से फॉलोअर्स बढ़ते हैं।
  6. इंगेजमेंट बहुत बड़ी चीज है, जिस वजह से रिलेटेड हैशटैग को भी ध्यान में रखकर पोस्ट को पब्लिश करें।
क्रॉस प्रमोशन का मतलब अन्य लोगों के स्टाग्राम अकाउंट से अपने Instagram अकाउंट को प्रमोट करना है 
    

                             इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए                                

1. Affiliate Marketing शुरू करें

आपने affiliate marketing का नाम सुना होगा और भारत में अमेजॉन affiliate program सबसे पॉपुलर है। आपको अमेजॉन के affiliate वेबसाइट में जाकर अकाउंट बनाना है और एक-एक करके अपने Instagram कैटेगरी के मुताबिक उनके प्रोडक्ट को Instagram पर प्रमोट करके बेचना है।                                                                 


2. Sponsorship से कमाए

   Sponsorship का मतलब आपको पता ही होगा की जब कभी भी आपके Instagram अकाउंट में फॉलोअर्स 100000 तक हो जाते हैं, तो बड़े-बड़े कंपनियां या फिर ब्रांड्स आपकी अकाउंट को ढूंढकर उनके प्रोडक्ट्स को आपके द्वारा Instagram पर प्रमोट करते हैं, जिसके रूप में वह आपको एक पोस्ट के अच्छे खासे पैसे प्रदान करते हैं।   




 भारत में ऐसे भी लोग मौजूद है, जो कि एक 1 sponsored पोस्ट पब्लिश करने के लिए एक लाख से ₹500000 चार्ज करते हैं। लेकिन इसके लिए भी आपकी फ़ॉलोअर्स 1 मिलियन से भी ज्यादा होनी चाहिए। आपने कई बार बॉलीवुड सितारों को Instagram पर ब्रांडेड मोबाइल फोंस को प्रमोट करते हुए देखा होगा।

3. Instagram को ब्लॉग से जोड़ें

हाल ही में मैंने एक Instagram अकाउंट को देखा था जो कि सिर्फ और सिर्फ मूवी  संबंधित पोस्ट करता था और कुछ ही महीनों में देखते देखते उसके फॉलो वर्ष लगभग 1 लाख से भी ज्यादा होने शुरू हो गए और अब उसने खुद का क्रिकेट संबंधित वेबसाइट बनाया है, जिसमें वह क्रिकेट के सारे खबरों को पब्लिश करता है।



अब उसने अपने वेबसाइट के लिंक को Instagram के पोस्ट के रूप में प्रमोट करना शुरू कर दिया है और हर एक पोस्ट से हजारों मिलते हैं, जिस वजह से गूगल ऐडसेंस से वह ब्लॉगर आसानी से हर महीने $300 कमा सकता है। आप भी ऐसा करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पसंदीदा कैटेगरी को चुनकर उससे संबंधित वेबसाइट बनाना होगा।

4 . अपने Products Sell करें

अगर आप अपना कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं है। अब आप इंस्टाग्राम की सहायता से भी अपना कोई Product Sell कर सकते है। आप अपने जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते है उसका फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करें और Description में उस प्रोडक्ट की कीमत और अपनी Details लिख दें।


5. अपने Instagram Account को Sell करें

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers की संख्या काफी ज्यादा है, तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को काफी अच्छी कीमत पर Sell भी कर सकते है। आपके इंस्टा अकाउंट की प्राइस आपके Followers की संख्या पर निर्भर करती है। इसका मतलब है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर्स की संख्या जितनी ज्यादा होगी उतनी ही ज्यादा आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की कीमत होगी।

1 Comments

Previous Post Next Post