शेयर बाज़ार क्या है? आये जानते है पूरी कहानी

                  शेयर मार्केट क्या है? (What is Share Market)

    Share Market या Stock market एक ऐसा मार्केट है जिसमे (All Over World) के लोग पैसा इन्वेस्ट करते है शेयर मार्केट में बड़े बड़े लोग अपना पैसा इंवेस्ट करते है शेयर मार्केट बहुत ही भरोशे मंद साइट है यहाँ लोग इन्वेस्ट करके टेंशन फ्री होते है.शेयर मार्केट के अंदर में टॉप टॉप कंपनी अपना शेयर ख़रीदबाने के लिए मार्केट में अपना शेयर Add  करबाते है जिसे Customer लोग शेयर मार्केट से शेयर को किन सके   बहुत से markets और exchanges जहां की रेगुलर ढंग से share की बिक्री और ख़रीदारी की जाती है लोगों के द्वारा। यहाँ पर केवल उन Companies  के share की ख़रीदारी और बिक्री होती है जो की share मार्केट में लिस्ट की गयी होती है आपको बता दे शेयर मार्केट ही ऐसा मार्किट है जहा लोग risk लेकर बहुत ज्यादा प्रॉफिट बुक करते है, शेयर मार्किट ऐसे जगह है की जहाँ लोग अपने पैसे को दाव पर लगाने के बाद भी लोगों को मुनाफा होता है? शेयर मार्किट के बारे में सभी ने सुना होगा मगर वहां क्या होता है इसका ज्ञान सभी को नहीं है. इसलिए आज मै आपको शेयर मार्केट क्या होता है इसके  के बारे में बताने जा रहा हूँ.

    शेयर market किसे कहा जाता है. – What is Share Market 

    Share Market और Stock Market एक ऐसा market है जहाँ बहुत सारे companies  के shares खरीदे या बेचे जाते है ये एक ऐसी जगह है जहाँ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं. किसी कंपनी का share खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना.आप उस कंपनी का शेयर का हिसेदार बन गए 
     


    आप कंपनी में जितने पैसे लगायेंगे तो कंपनी का शेयर में प्रॉफिट होगा तो उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं. जिसका मतलब ये है की अगर उस कंपनी को आने बाले टाइम में मुनाफा होगा तो आपके लगाये हुए पैसे से दुगना पैसा आपको मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे यानि की आपको पूरी तरह से नुकसान होगा.



    जिस तरह Share market में पैसे कमाना आसान है ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना उतना ही आसान है क्यूंकि stock market में उतार चढ़ाव होते रहते हैं.जिशसे loss या profit बहुत ही fast होता है तो आये जानते है शेयर मार्किट के बारे में जानकारी.

    आये जानते है शेयर मार्किट में शेयर कब और कैसे खरीदे?
     

    आपको अब नौलेज हो गया होगा के शेयर मार्केट क्या है. चलिए जान लेते है share market में इंवेस्ट कैसे करना सही होता है Stock Market में share खरीदने से पहले आप मार्केट का न्यूज़ को सुनकर अपडेट मार्केट का रिपोर्ट के अनुसार ट्रेड कर सकते हो तो आपको प्रॉफिट होने के चांस बहुत ज्यादा होता है नहीं तो आप experience  लोग से सलाह लेकर मार्किट में ट्रेड कर सकते हो पहले experience gain कर लें की यहाँ कैसे और कब invest करना चाहिये. और कैसी कंपनी में आप अपने पैसे लगायेंगे तब जा कर आपको मुनाफा होगा.

    इन सब चीजों का ज्ञान हो जाने के बाद शेयर मार्किट में पैसा लगायें तब जाकर आप मार्केट में निवेश करें. Share market में कौन सी कंपनी का share बढ़ा या गिरा इसका पता लगाने के लिए आप economic times जैसे newspaper पढ़ सकते हैं या फिर Business news  न्यूज़ चैनल भी देख सकते हैं जहाँ से Share Market की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

    शेयर मार्केट में ट्रेड करना बहुत ही risk से भरी हुई होती है इसलिए यहाँ तभी इन्वेस्ट करना चाहिये जब आपकी आर्थिक रूप से पैसा का कोई दिकत न हो और आर्थिक स्थिति ठीक हो जिशसे आपका अगर पैसा लॉस हो आपको उस लॉस से ज्यादा फर्क ना पड़े. या तो फिर आप ऐसा भी कर सकते हैं की शुरुआत में आप Share Market में थोड़े से पैसे से इन्वेस्ट करें ताकि आगे जाकर आपको ज्यादा झटका ना लगे. जैसे जैसे आपका इस field में नॉलेज  और experience बढेगा वैसे वैसे आप धीरे धीरे अपने निवेश को बढ़ा सकते हैं

    यदि आप Share Market में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तब ऐसे में आप Discount Broker “zerodha” पर अपना account बना सकते हैं. इसमें आप बहुत ही आसानी से Demat Account खोल सकते है उसमें Share भी खरीद सकते हैं. निचे इसकी link दी गयी है.

                                                                  Zerodha

                                   link:- https://zerodha.com/?c=FYP988&s=CONSOLE.

    शेयर मार्केट में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें?

    शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए आपको एक demat account बनाना होता हैं.जो अकाउंट आप एक broker यानि की दलाल के पास जाकर एक Demat account खोलबा सकते हैं.

    आपकों बता दे Demat account में हमलोग जो शेयर मार्केट में शेयर किनते है उसे के पैसे रखे जाते हैं जिस तरह  हम किसी bank के खाते में हमलोग अपना पैसा रखते हैं ठीक उसी तरह आप share market में भी अकाउंट बनाकर रख सकते है या निवेश कर रहे हैं तो आपका demat account होना बहुत ही जरुरी है. शेयर मार्केट में 

    क्यूंकि जब आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किये हुए पैसा में प्रॉफिट बुक करते है तो प्रॉफिट बाला मुनाफा का सारे पैसे आपके demat account में जायेंगे ना की आपके bank account में और demat account आपके savings account के साथ लिंक करना पड़ता है उसके बाद आप demat account बाला balance अपना अकाउंट में पैसा ट्रांफर कर सकते हो 

    Demat account बनाने के लिए आपका किसी भी bank में एक savings account होना बहुत जरुरी है और proof के लिए pan card की copy और address proof चाहिये होती है.

    India में दो main stock exchange हैं वो है Bombay stock exchange (BSE) और National stock exchange (NSE), यहाँ ही share ख़रीदे और बेचे जाते हैं. ये जो brokers होते हैं वो stock exchange के सदस्य होते हैं हम सिर्फ उनके जरिये ही stock exchange में ट्रेडिंग कर सकते हैं. हम सीधे stock market में जा कर कोई भी share खरीद या बेच नहीं सकते.

    शेयर मार्केट अप डाउन क्यूँ होता है आये जानते है?

    अभी के समय में शेयर मार्किट डाउन होने के बहुत से कारण हैं. चलिए उन विषयों में जानते हैं.

    1. जैसे की आपको बता दे के जब वर्ल्ड में कोई संकट या लड़ाई का माहौल बनता है तब मार्केट में गिराबट देखने मिलती है क्यों कि nifty bank में पूरा वर्ल्ड के लोग पैसा इन्वेस्ट करते है nifty बैंक पुरे वर्ल्ड का बैंक है या फिर जब  किसी एक बड़े scam के विपदा के कारण Share Market Down हो जाता है. वहीँ इस समय में coronavirus विपदा के कारण consumer behavior में बड़ा बदलाव देखा गया  है, वहीँ इससे businesses को काफ़ी नुक्सान पहुंचता है, जिससे की short-term earnings के लिए अपने stocks को बेच देते हैं. वहीँ शेयर मार्किट में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है.

    2. इस Coronavirus का कोई भी सही solution अभी तक भी नहीं मिल पाया है, जिससे की ये investor sentiment को भय पैदा करता है. वहीँ इससे Shares में भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिलती है.

    3. वहीँ जब foreign institutional investors, mainly ETFs के द्वारा जब selling की जाती है इस global risk aversion के दौरान. इससे Share Market में काफी गिरावट देखने को मिलती है. उन्होंने लगभग Rs 25,000 crore की Stocks को बेच दिया है भय के कारण इस March में.  

    आज के टाइम में सभी को अमीर बनने का का बहुत ही ज्यादा शौक होता है. इसलिए आज कल सभी ऐसे ही quick और easy तरीकों के तलाश में रहते हैं जो की उन्हें कम समय में अमीर बना दें और साथ में उनके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लायें.

    ऐसे में सभी को Share Market ऐसा ही एक technique लगता है जहाँ से की वो कम समय में करोड़ों रूपए कमा सकते हैं. इसलिए वो अक्सर ऐसे Share Market की तलाश में रहते हैं जो की जल्दी से इस्तमाल कर अमीर बन सकें.  


    3 Comments

    Previous Post Next Post