ईमेल मार्केटिंग क्या है और कैसे की जाती है ?

ईमेल मार्केटिंग क्या है| और कैसे की जाती है ? (What is Email Marketing)

    आज के टाइम में ऑनलाइन के माध्यम से पैसे कमाने के कई सारे साधन हो गए हैं. और आज के टाइम में इसकी जरुरत भी अधिक हो गई है. क्योंकि आज के समय में लोग घर बैठे पैसा कमाने के बहुत से आईडिया खोजते  रहते हैं. आज उनके लिए ऐसे ही एक जानकारी देने जा रहे हैं ईमेल मार्केटिंग के बारे में . जिसके माध्यम से आप घर पे रहकर  पैसा कमा सकते हैं. आये जानते है ईमेल मार्केटिंग क्या है और यह कैसे किया जाता हैं,अतः इस लेख को आप अंत तक पढ़ें.



    ईमेल मार्केटिंग क्या है (What is Email Marketing Definition ?)

    मार्केटिंग का मतलब होता है, किसी उत्पाद या सेवा का प्रमोट या प्रचार करना. ये मार्केटिंग कई तरह से होता है, जैसे नेटवर्किंग या सोशल मीडिया के माध्यम से, या ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से, या ब्लॉग के माध्यम से. लेकिन इसे ईमेल के माध्यम से भी मार्केटिंग किया जा सकता है. जब हम किसी उत्पाद या सेवा का प्रचार करने के लिए ग्राहकों के पास ईमेल भेजते हैं, तो उसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है. ईमेल मार्केटिंग मतलब हम डाक सेवा के माध्यम से ईमेल भेजने की बात नहीं कर रहे हैं. हम यहाँ ऑनलाइन के रूप से ईमेल भेजने के बारे में बता रहे हैं. आज हम ईमेल मार्केटिंग क्यों अच्छा है इसके बारे में बताने जा रहे है| 

    • ईमेल मार्केटिंग में लागत कम होती है :- ईमेल मार्केटिंग को आप स्वयं भी कर सकते हैं, या यह एक ईमेल मार्केटिंग एजेंसी के माध्यम से भी किया जा सकता है. ईमेल मार्केटिंग को व्यवसाय के मालिकों को या कंपनी बाले अपने प्रोडक्ट को मार्केटिंग बहुत कम लागत में सैकड़ों उपभोक्ताओं तक पहुँचने में मदद मिलती है. क्योंकि इसमें आपको सिर्फ इन्टरनेट एवं एक कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल की आवश्यकता होती है. बेबसाई बालो के लिए यह मार्केटिंग टीवी, रेडियो  जैसे अन्य पारंपरिक मार्केटिंग चैनलों की तुलना में ईमेल मार्केटिंग काफी बेहतर विकल्प है.
    • ईमेल मार्केटिंग की पहुँच और मार्केटिंग से बहुत अधिक है :- ईमेल मार्केटिंग से कुछ ही  समय में बहुत सारे लोगो तक पहुँचा जा सकता है. और ईमेल प्राप्त करने वाले व्यक्ति मैसेज पर तुरंत कार्य को कर सकते हैं. इस अभियान को सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और पर्सनल निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है.
    • ईमेल मार्केटिंग से  ग्राहकों तक पहुँचने का एक अच्छा तरीका है :- बहुत सारे उपभोक्ता ऐसे होते हैं, जिन्हें कुछ विशेष ब्रांड के प्रोडक्ट बहुत पसंद होते हैं. लेकिन उस ब्रांड का ऑफर के बारे में उन्हें पता नहीं चल पाता है. और कंपनी वाले भी अपने ग्राहकों तक नहीं पहुँच पाती है. ऐसे में यदि कंपनी या ब्रांड बाले लोग ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से लोगों को अपने ब्रांड के बारे में बताएं, तो ऐसा करने से अपनी ग्राहकों तक पहुँचा जा सकता हैं. इसलिए यह ग्राहकों तक पहुंचने का एक प्रभावी तरीका भी हैं.

    ईमेल मार्केटिंग कैसे की जाती है ? (How to do Email Marketing )

    ईमेल मार्केटिंग करना कोई  मुश्किल काम नहीं है.कोई भी कर सकता है आये जानते है ?

    • सबसे पहले आपको यह निश्चित करना होगा  कि आपको ईमेल कहा और किस तरह का करना है. यानि अगर आप एक ब्लॉगर है या आपके पास वेबसाइट है, तो आपको अपने ब्लॉग के लिए सब्सक्राइबर बढ़ाने या अपनी वेबसाइट के लिए ट्रैफिक बढ़ाने से जुड़े ईमेल बनाने होंगे. यदि आपका कोई व्यापार है, तो आपको अपने व्यापार के उत्पाद का प्रचार करने हेतु से जुड़े ईमेल बनाने होंगे. इसके अलावा यदि आप किसी कंपनी के लिए काम करते हैं, तो उस कंपनी को भी ईमेल कर सकते हैं. 
    •  आपने यह निश्चय कर लिया, कि आपको किस तरह का ईमेल करना है, उसके बाद आपको ईमेल एड्रेस की सूची तैयार करनी होगी, जिसको आप मेल करना चाहते हैं.आपके पास ईमेल एड्रेस की सूची कई तरीके से मिल सकती है. यदि आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट हैं, तो आप वहां से सूची प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट में ईमेल विजेट्स लगाना होगा. या आप अपनी वेबसाइट में विजिट करने वाले लोगों को कमेंट करने की भी सुविधा दे सकते हैं, जिससे उनका नाम एवं ईमेल एड्रेस दोनों ही आपके पास आ जायेंगे.
    • अब हमारे पास एड्रेस की सूची  है, तो आपको ईमेल करना शुरू करना होगा. किन्तु आप इतने सारे ईमेल एड्रेस में ईमेल कैसे करेंगे. इसके लिए आपको ईमेल मार्केटिंग टूल्स या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा. इससे आप आसानी से ईमेल भेज सकते हैं. ये टूल्स सभी सब्सक्राइबर्स को एक साथ ईमेल भेजने के लिए ही बनाये जाते हैं. जिसमें आप एक अच्छी टेम्पलेट बनाकर न्यू पोस्ट की लिंक भी डाल सकते हैं. जब आप इसके माध्यम से ईमेल करेंगे, तो आपके ग्राहक के पास ईमेल उनके नाम से जायेगा, जिससे वे आकर्षित होंगे और ईमेल को जरुर खोल कर देखेंगे. इससे आपको फायदा होगा.

    इस तरह से ईमेल मार्केटिंग की जाती है. और इसमें जितने ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ईमेल को खोलकर देखेंगे और उसे सब्सक्राइब करेंगे या उसमे दी हुई लिंक पर क्लिक करेंगे, उतना ही आपको फायदा होगा.

    Email Marketing के क्या फायदे हैं.

    Email Marketing के बहुत से फायदे हैं दोस्तों Email Marketing के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़ सकते है और Followers बढ़ा सकते हैं जब लोग आपकी वेबसाइट पर सब्सक्रिप्शन करके उसके बाद आप जो पब्लिश करेंगे वो नोटिफिकेशन आपके फोल्लोवेर्स तक पहुंच जाएगा इससे लगातार आपके वेबसाइट पर Traffic आता रहेगा और वही पुराने लोग हमेशा आते रहेंगे और नए-नए लोग भी जुड़ते रहेंगे. 

    दोस्तों आप आपके टॉपिक को Affiliate Marketing में भी Use कर सकते हो इससे आपको बहुत फायदा होगा आप अपनी वेबसाइट पर Affiliate Marketing का लिंक लगा कर बहुत सारे पैसे कमा सकते है

    बेस्ट ईमेल मार्केटिंग कौन सी है
     
    तो चलिए अब बात करते है Best Email Marketing Software कौन से है जिन्हे आप यूज़ कर सकते है email marketing लिए। वैसे तो market में बहुत सरे software आपको मिल जायेंगे जिनमे से कुछ free है और कुछ paid है।

    Mailchimp:- Mailchimp एक ऑल-इन-वन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है जो आपको अपने customers और audience को email send करने और उनसे बात करने में बहुत मदद करता है। इसके जरिये भी आप  subscribers collect कर सकते है और जो आपके पहले से subscribers या audience है उसे ईमेल सेंड भी कर सकते है। ये एक email marketing software है और काफी popular भी है। इसे आप use कर सकते है और अगर अच्छा लगे तोpaid version भी ले सकते है। .

    Mailerlite:- Mailerlite भी एक बहुत पॉपुलर free email marketing software है। इसके भी आप email automation कर सकते है जो आपको किसी और email marketing software में नहीं मिलते है। mailerlite की खास बात ये ही की ये बहुत ही simple to use है जिसकी वजह से कोई newbie blogger भी इसे easily समझ सकता है और इस से ईमेल मार्केटिंग सुरु कर सकता है।

    Converkit:- ConvertKit Nathan Barry द्वारा बनाया गया एक full fluged email  marketing software है। इसके आप automatic email और email marketing कर सकते है। , यह सबसे तेजी से बढ़ती ईमेल मार्केटिंग कंपनियों में से एक है। यह email subscribers को लाने में मदद करने के लिए option form, signup form, pop up भी प्रदान करता है।

    Email Marketing से पैसे कैसे कमाए ?   

     एक बार जब आप अच्छे खासे trusted email audience बना लेते हैं तो आपके लिए email marketing से पैसे कमाने के कई रास्ते खुल जाते हैं। जैसे कि – अगर आपके पास कोई product है तो आप उसे अपने audience के साथ email के जरिये share कर सकते हैं। जिससे आपके प्रोडक्ट की sales होगी और आप उससे पैसे कमा पाएंगे                                      





    Post a Comment

    Previous Post Next Post