Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है?

 Google AdSense क्या है

     आप में से बहुत सारे लोग इंटरनेट यूज़ करते है. जब हम blogging या और कोई online काम करते है, जैसे यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक में तो ज्यादातर लोगों को ऑनलाइन पैसा कमाने का मन करता है और सोचते है कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. Online पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है.अगर आपको इंटरनेट से ऑनलाइन काम करने में मन लगता है तो आप भी पैसा कमा सकते है, हर कोई Internet से पैसे कमा सकता है, पर उसके लिए आपको ऑनलाइन वर्क कैसे करते है ये जानना होगा और इसके लिए आपको इंटरनेट के वर्क पे मेहनत करना होगा . ये नहीं की आप Internet लगा लिए  और एक blog या website बना लिए और आपका income स्टार्ट हो जायेगा. आपको बता दे कि बिना मेहनत के ना किसी को कुछ मिला है और ना ही मिलेगा. आपको हमेसा अपने काम को लेकर serious होना जरुरी है.आये जानते है ऑनलाइन वर्क कैसे करना होगा 

     सबसे पहले आप एक blog बनाये उसके बाद आपको ब्लॉग पे जो भी topic में ज्यादा मन लगता है उसपे ब्लॉग बनाकर publish करिये आपको हमेशा नई नई टॉपिक पे ब्लॉग बनाकर हमेशा अपडेट करना पड़ेगा। आपको तुरंत वहां से पैसे नहीं मिलने लगेंगे आपको अपने blog को उसके लिए तैयार  करना होगा. आये समझते है जैसे कि हमलोग अपने जमीन पे अनाज लगा देते है उसके बाद हमें उसमे टाइम देना परता है तब हमलोग अनाज घर लाते है ,और अनाज को मार्केट में ले जाकर बेचना पड़ता है. तो इसी तरह आपको भी अपनी blog में advertisement डालना पड़ेगा. आप जिसका भी ads अपने blog में डालोगे, वो आपको उसके लिए पैसे देगा. AdSense भी एक तरह का advertisement company है, जिसके जरिये आप अच्छा खासा पैसे कम सकते है. चलिए उसके बारे में details में जानते हैं.

    Google AdSense क्या है


    AdSense एक Google का ही  product है जो publisher के website या blog पे automatic text, image और video के ads दिखता है. ज्यादातर blogger इसी के ऊपर depend होते है. अगर आपकी blog AdSense approved है, तब जाके आप अपने blog पे इसकी ads डाल सकते है. इससे आप दो तरह से पैसे income कर सकते है.

     जितने भी Youtuber और blogger है वो सब पैसा कमाने के लिए   adSense का ही इस्तेमाल करते है। क्योंकि यह एक trustable और ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा platform है।

    अगर आप हमारा ब्लॉग post पढ़ रहे है तो आपको इस Post के बीच मे कुछ ads दिखाई देगी जो कि google adsense के द्वारा ही लगाई गई है। इस तरह की google ads आपको हर website और blog पर देखने को मिल जाती है। जिसे उस website को चलाने बालों को  online earning होती है।

    वैसे तो internet पर और भी बहुत सारे online पैसा कमाने के programs है। परंतु google adsense इनमे से सबसे famous है। क्योंकि इसमें ज्यादा पैसे देता है और दूसरा यह एक विश्वसनीय platform  है इसमें किसी तरह का कोई risk नही है। इसलिए आप google adsense से जुड़कर आराम से पैसा कमा सकते है।

    एक बार आपकी Adsense में account approve हो जाये तो आप अपने हिसाब से ads को look दे सकते है और ये भी decide कर सकते है के वो आपकी blog पे कहाँ दिखेगा. जब आपकी blog पे visitors आयेंगे और ads को देखेंगे और उसमे clicks करेंगे, तो आपकी earnings बढती जाएगी. एक बार ये $100 हो जाये तो आप उसे अपनी bank account में transfer कर सकते हैं. आये जानते है google adsense काम कैसे करता है 

    Google AdSense कैसे काम करता है?



    जो हमलोग अपने  site में ads डालते है उन्हें publisher कहा जाता है और जिसका ads हमलोग को  दिखता है वो advertiser होते हैं. मान लो आपके  blog में oppo का ads दिखा रहा है, इसका मतलब ये एक advertiser है.

     आप अगर किसी भी  company का ads अपनी site पे दिखाना चाहते है तो आप direct कंपनी से बात नहीं कर सकते है.इसके लिए गूगल ने Adwards के नाम से एक product शुरु किया है. इसके जरिये बड़ी बड़ी company या जो कोई भी अपनी product को world में promote करना चाहते है वो उसके जरिये register कर सकते है और अपनी ads add करबा सकते है. 

    AdSense ये मानता है के आपका जिसमे  interest है तो आपको मोबाइल में उसके related ads शो करता है. मान लीजिये के अपने अभी amazon का website visit किया और उसमे एक mobile ढूंढ़  रहे थे, तो आपकी next AdSense amazon या फिर mobile related ही होगा.

    Post a Comment

    Previous Post Next Post