घर से बिज़नेस करने के कुछ आसान तरीके ?

 घर से बिज़नेस करने के कौन कौन से तरीके हो सकते है आज हम आपको बताने जा रहे है 

    आजकल किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए कम से कम 2 से 5 लाख रुपये की जरुरत होती हैं लेकिन अगर आप किसी बिज़नेस को अपने घर से शुरू करते हैं तो लागत बहुत कम हो जाती हैं और आप बहुत आसानी से उस बिज़नेस को 50 हजार से 1 लाख रुपये में शुरू कर सकते हैं जिसके द्वारा आप महीने में 15 से 25 हजार रुपये तक आराम से कमा सकते है। बिज़नेस करने के लिए बैंक लोन भी आसानी से दे देती हैं 

    परन्तु किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छें बिज़नेस आइडिया का होना बहुत ही आवश्यक होता है तभी आप किसी बिज़नेस से अच्छी आय प्राप्त कर सकते है  तो आज मैं आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताएंगें जिनको आप अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं।  



    घर पे बिज़नेस करने का कुछ आसान तरीके  

    1.  किराने के दुकान 
    2. अचार का कारोबार
    3. पापड़ का कारोबार
    4. धूपबत्ती और अगरबत्ती का बिज़नेस
    5. चाउमीन का कारोबार
    6. टिफिन सेवा
    7. मसालों का कारोबार
    8. अनाज का कारोबार 

    अचार का कारोबार

     भारत में खाने के साथ अचार का इस्तेमाल बहुत पहले से हो रहा है क्योंकि अचार खाने के स्वाद को बढ़ा देता है और ये बच्चो से लेकर बूढ़े तक सभी लोगो का मन पसंद रहा हैं इसीलिए आज भी गावँ के हर घर मे आचार जरुरु बनाया जाता है और लोग उसे बहुत ही चाव से खाते है शहरों में लोग आचार को बाहर दुकानों से खरीद कर खाते है आचार खाने के कुछ लोग बहुत शौकीन होते है और इसमें इनकम भी बहुत है 

    अचार का बिजनेस करने के लिए आप को अचार बनाने के लिए थोड़ी जगह की आवश्यकता पड़ेगे  जहाँ पर आप आचार को बनाने और सुखाने का तथा पैकिंग इत्यादि का कार्य कर सके। अचार बनाने के लिए आपको फल और सब्जियों , तेल , मसाले, अचार रखने के डिब्बे , अचार काटने के औजार इत्यादि की आवश्यकता होती  हैं। अचार को बाजार में बेचने से पहले आप अपने बने अचार के स्वाद का अच्छी तरह से परीक्षण अवश्य कर ले, अचार के बिजनेस से आप 25 से 50 हजार महीना तक कमा सकते है।



    •  टिफिन सेवा 

      आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में लोगो के पास न तो भोजन बनाने का समय है और नहीं खाने का, ऐसे में ज्यादातर लोग अपना Lunch होटल में ही करना पसंद करते हैं क्योंकि होटल या Restaurant का खाना काफी महंगा होता है ऐसे में लोग टिफिन बॉक्स से खाना लेना ज्यादा पसंद करते है।

      अगर आपको अच्छा और स्वादिष्ट खाना बनाना आता हैं तो टिफिन सर्विस का बिज़नेस आपके लिए एक बहुत ही अच्छा  विकल्प हैं टिफिन सर्विस बिजनेस के लिए आपको अपने आसपास के सभी कॉलेज होस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, ऑफिस, और किराये के अपार्टमेंट जहाँ लोग किराये पे रहते है। ऐसी जगहों को ढूढना होगा जहां पर आप अपनी टिफिन सर्विस को पहुँचा सके, इस बिज़नेस के द्वारा आप 25 से 50 हजार रुपए महीने के कमा सकते हैं।


      •  मसालों का कारोबार

         भारत के व्यंजन (खानों) में मसालों का बहुत अधिक महत्व हैं बिना मसाला के आप  स्वादिष्ट भोजन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं ऐसे में अगर आप चाहे तो मसालों का बिज़नेस अपने घर से ही शुरू कर सकते है बस आपको होल सेल में मसालों को बाजार से खरीदना है और फिर उन मसालों को छोटे छोटे पैकेट में पैक करना हैं और मार्किट में बेचना है आप चाहें तो मसालों को पीस कर भी बेच सकते हैं।

        अब पैक किये गये मसालों में आप अपना लाभ जोड़ कर इसे Retail या किसी Wholesaler को बेच सकते हैं ऐसा करने पर आप प्रत्येक पैकेट से 1 से 50 रुपये तक लाभ काम सकते है ये आपके पैकेट के वजन और quality पर निर्भर करता हैं इस तरह आप अपने घर से ही मसालों का बिज़नेस शुरू कर के अच्छें पैसे कमा सकते हैं।


      •  धूपबत्ती और अगरबत्ती का बिज़नेस

        हम सभी लोग रोज़ाना पूजा के समय धूपबत्ती और अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं और मच्छर को भगाने के लिए भी हम अलग अलग अगरबत्ती का प्रयोग करते हैं जिसके कारण धूपबत्ती और अगरबत्ती की मांग लगातार बढती ही जा रही है ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने घर पर ही धूपबत्ती और अगरबत्ती का कारोबार कर के घर बैठें 25 से 50 हजार रुपयें तक कमा सकते हैं आपको बस बनाए हुए माल को सभी पूजा सामग्री बेचने वाली दुकानों तक पहुँचाना हैं आप चाहें तो अपने माल को Retail या सीधे wholesaler को भी बेच सकते हैं।


      •  पापड़ का कारोबार 

        घरेलू बिज़नेस में पापड़ उद्द्योग काफ़ी लोकप्रिय हो गया हैं क्योंकि इस बिज़नेस को आप अपने घर पर से ही शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस से आप 50 हजार एक लाख रुपये में शुरू कर सकते है इस business के लिए आपके पास पापड़ों को धुप में सुखाने के लिए पर्याप जगह का होना अवश्यक हैं जहाँ आप अपने पापड़ों को बनाने, सुखाने और पैक का कार्य कर सके। 

        भारत में घरेलू उद्द्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार कई प्रकार की योजनाए भी लेकर आई हैं जिसके द्वारा आप घरेलू उद्द्योग जैसे पापड़ या आचार के बिज़नेस को करने के लिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं और अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस से आप 25 से 50 हजार महीना तक कमा सकते है।


      •  चाउमीन का कारोबार

         भारत में फ़ास्ट फ़ूड स्टाल की संख्या लगातार बढती ही जा रही हैं जिसमे चाऊमीन स्टाल के भीड़ जयादा है ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने घर पर चाऊमीन बनाने वाली मशीन लगाकर चाउमीन का कारोबार कर सकते हैं और अपने घर से ही इस बिज़नेस को चला सकते हैं आपको बस Half फ्राई चाउमीन को पैक करके चाऊमीन बेचने वाली Shop या Stall को Supply करना हैं और इस तरह आप घर बैठें इस Business से 25 से 50 रुपयें तक या उससे भी अधिक भी कमा सकते हैं


      •  किराने की दुकान 

         ज्यादातर माध्यम वर्ग के लोग अपना घर बनवाते समय घर के आगे वाले हिस्से में एक कमरा या दुकान जरुर बनवाते हैं जिससे जरुरत पड़ने पर वो उस कमरे या दुकान को किसी बिज़नेस के लिए इस्तेमाल कर सके। ऐसे में किराने की दुकान माध्यम वर्ग के लोगो के लिए सबसे अच्छा और सबसे आसान बिज़नेस माना गया है आज ज्यादातर लोग अपने घरों में (किराने की दुकान) का Business कर रहें है और महीने के 15 से 25 हजार रुपयें घर बैठें काम रहें हैं। 



      • अगर आप घर पर ही कोई Business करने की सोच रहें हैं और आपके मन में ये सवाल ज़रूर होगा कि घर बैठे कौन सा बिजनेस करे, घर बैठे कौन सा उद्योग करें?, या घर बैठे कौन सा रोजगार कर सकते हैं,

      2 Comments

      Previous Post Next Post