Facebook से पैसे कैसे कमाए? और फेसबुक की सहायता से बिजनेस को कैसे बढ़ाएं?

  आज के टाइम में सोशल मीडिया बिज़नेस को कई गुना बड़ाने में मदद कर रहा है जिससे लोग अपने काम काम को सोशल मीडिया पे डालकर बिज़नेस को बढ़ा रहे है और पैसा कमा रहे हैं

आज के टाइम में फेसबुक सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहा से लोग बिज़नेस करके लाखों रुपया कमा रहे है आए जानते है फेसबुक से पैसा कैसे कमाए जाते है और Facebook से business करने के तरीके जाने और फेसबुक मार्केटिंग क्या है



आज आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है जिसमें facebook मार्केटिंग कैसे करे फेसबुक मार्केटिंग हैं क्या है इसमें पैसा कैसे कमाई होता है

फेसबुक पर बिजनेस कैसे करें - Facebook marketing in Hindi

हम फेसबुक पर बिजनेस करने के 4 तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनमें से आप किसी भी तरीके को फॉलो कर सकते हो। चलिए विस्तार से जानते हैं।

1: Facebook page से बिजनेस

 Facebook page । ये एक बहुत ही जबरदस्त तरीका है से बिजनेस करने का । आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ जानकारी ।

Facebook page क्या है। 

आपको बता दे फेसबुक के अंदर एक फेसबुक पेज create किया जाता है facebook द्वारा बनाया हुआ एक फेसबुक के अंदर एक प्लेटफार्म है जिस पर फेसबुक के अलावा पेज पर अपना कोई भी फोटो, वीडियो आदि डाल सकते हैं।

जैसे कि यूट्यूब पर एक चैनल होता है जिसमें वीडियो डाल सकते हैं उसी तरह है फेसबुक पर भी एक फेसबुक के ही द्वारा बनाया गया Page है


Facebook page इस्तेमाल कैसे करें ।


आप अपने फेसबुक पेज को बिजनेस के तरीके से कर सकते हो जिसमें आप जिस भी चीज का business बढ़ाना चाहती हो तो Facebook  पर उससे संबंधित फोटो वीडियो डालिए।


फेसबुक पेज पर अपने प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर या फोटो को खींच कर अपने फेसबुक के पेज पर डालिए और अपना एड्रेस डालिए जिससे जब आपका प्रोडक्ट का वीडियो जब फेसबुक पेज पर जाएगा तो लोग आपसे संपर्क करेंगे


Facebook page पर आप अपने वीडियो या फोटो को प्रचार भी कर सकते हो ऐड लगा कर इस नाम का कोई पैसा लगेगा उसके बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे।


2: Facebook Group से बिजनेस करें


अब जिस तरीके की बात करने वाले है कि फेसबुक पर

आप अपने बिजनेस को कई गुना बढ़ा सकते हो। Facebook Group एक ऐसा तरीका है फेसबुक के अंदर जहां से आप लाखों लोगों तक जा सकते हैं।


Facebook group क्या है

 

बात की जाए फेसबुक ग्रुप की तो यह फेसबुक के द्वारा ही बनाया गया एक सिस्टम है जिसमें कि लाखों करोड़ों लोग एक साथ जॉइन होते हैं।


फेसबुक ग्रुप एक पेज की तरह ही है जिसमें आप फोटो वीडियो डाल सकते हो लेकिन ग्रुप में यही एक अंतर है कि इसमें हर एक व्यक्ति फोटो डाल सकता है जो ग्रुप में है और पेज पर सिर्फ एक ही व्यक्ति डाल सकता है जिसके पास page का access हो। 


फेसबुक ग्रुप में अगर लाख लोग हैं तो लाखों लोग अपना फोटो ग्रुप में डाल सकते हैं और वह फोटो लाखों लोगों तक जाएगा जो उस ग्रुप में जॉइन होंगे।


Facebook Group का इस्तमाल कैसे करें

Facebook में group का इस्तेमाल आप अपने बिजनेस को बढ़ाने में कर सकते हैं और अपना प्रोडक्ट को प्रचार करने में मदद कर सकते हैं

इसके लिए आपके पास दो तरीके या तो आप अपना खुद का ही ग्रुप बना लीजिए या आपको फेसबुक पर हजारों ग्रुप मिल जाएंगे जिनमें की लाखों लोग ज्वाइन होते हैं। 
आपका जिस चीज का बिजनेस है आप उसी कैटेगरी के ग्रुप को को सर्च करो और उन में ज्वाइन हो। ज्वाइन होने के बाद उनमें अपने सामान की फोटो भेजें वीडियो भेजें अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दें जिससे आपके प्रोडक्ट को group मे ज्यादा से ज्यादा लोग जानने के बाद आपका प्रोडक्ट सके


3 : Facebook Advertisement 


Facebook advertisement का तरीका सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाला तरीका है
इस तरीके को अपनाने के लिए आपको पहले थोड़ा Facebook marketing के बारे में जानना होगा । आए हम बताते है इस तरीके से कैसे आप business कर सकते हो

Facebook Advertisement क्या है।


सबसे पहले बात कर लेते हैं Facebook Advertisement क्या है। जैसे कि आप कोई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में देश के यूट्यूब, गूगल आदि का आपको ऐड दिखाई देते होंगे। जैसे कि यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं तो आपको ऐड दिखाई देता है।


उसी तरह फेसबुक पर भी ऐड लगाए जाते हैं जिसके बदले में आपको पैसे खर्च करने होते हैं अपना एड लगवाने के लिए ।


Facebook Advertisement कैसे इस्तेमाल करें


फेसबुक पर अपना ads लगवाने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक के Business account में login करना पड़ेगा। 


Facebook business अकाउंट मैं आपको बहुत सारी चीजें मिलेंगी जिनसे आप अपना एक ऐड का। Compain बना सकते हैं जिसमें आप अपने फ्रूट का फोटो लगाना होगा आपको लोगो पर टारगेट करने होंगे कि आप किस शहर या किस देश में यह ऐड को दिखाना चाहते हो यह सब सारी चीजें आपको set  करनी होंगी


4: facebook ads से बिज़नेस


Facebook Ads  जब आप फेसबुक चलाते हैं तब आपको इसके बीच बीच में या इसके Video Feed में Ads यानि विज्ञापन दिखते हैं और इसी विज्ञापन के माध्यम से फेसबुक पैसे कमाता है.  

आप तो जानते ही होंगे कि फेसबुक एक बहुत बड़ा Social Networking Platform है जिसके करोड़ों उपयोगकर्ता हैं. एक सर्वे के अनुसार 2020 की पहली तिमाही में फेसबुक पर Monthly Active User की संख्या लगभग 2.6 Billion थी ads से आप हर month लाखो कमा सकते है 

 

 

1 Comments

Previous Post Next Post