यूट्यूब से पैसा कैसे कमाया जाता है?

     मैं आज आपको बताने बाला हूँ कि Youtube से भी पैसे कमाए जा सकते है ? तो आपलोग को  शायद  YouTube के बारे में पहले से ही जानकरी होगी लेकिन यदि नहीं है तो कोई बात नहीं क्यूंकि आज मैं  आपलोगों को Youtube से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ जिससे की आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के सारे तरीके मालूम हो जायेंगे और आप भी दुसरे Youtubers की तरह इससे अच्छा खासा पैसे कम सकेंगे.

    हम सभी को ये पता ही है की हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या दिन पे दिन बहुत ज्यादा बढ़ रहा है. लोगों को पढाई करने के बाद भी अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है जिशसे लोगो को अपने जरुते पुरे नहीं हो पा रहे है जिससे लोग पैसे कमाने के लिए crime जैसे घिनोने काम को भी करने में कुछ नहीं सोचते है और पीछे नहीं हट रहे है. ऐसे में आप यूट्यूब के जरिए घर में रहकर कुछ वीडियो बनाकर भी पैसा कमा सकते है और कई लोग अलग अलग तरीकों से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है. जिसमे की लोग Offline के साथ साथ Online के तरफ भी अपनी इच्छा प्रकट कर रहे हैं.

    यदि Online पैसा कमाने की बात आता है  तो ऐसे बहुत से उपाय हैं जिससे की अच्छे पैसे कमाए जा सकते है जैसे की Blogging, Affiliate Marketing,  Freelancing करना Upwork और फेसबुक पे ads से इत्यादि.

    और इसमें से जो सबसे ज्यादा Famous हैं वो हैं Blogging और दूसरा है Youtube से पैसे कमाना बस आपको यूट्यूब और ब्लॉगर को आपको  Monitize करना है . क्या आपने  ये सोचा की Youtube के Personalities क्यूँ अपने channel को Full Time Job की तरह Treat करते हैं? नहीं तो हम  बताते है इसका जवाब बिलकुल आसान है क्यूंकि वो अपने Youtube Channel से अच्छा पैसे कमाते हैं. तो अब आप सोच ही रहे होंगे की आखिर कैसे वो ऐसा कर पाते हैं जो चलिए आज हम आपको बताते है मैं आप लोगों को यूट्यूब से पैसे कमाने  के बारे में बताने वाला हूँ जिससे की आप भी Online अच्छा पैसा कमा सकते हैं. तो फिर चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं 

    YouTube से पैसे कैसे कमाए



    जब बात online से पैसे कमाने की होती है तब लोग ये सोचते है कि क्या करे जिशसे ऑनलाइन पैसा आए तब लोगों को दो ही अच्छे options नज़र आते हैं पहला है Blogging और दूसरा है YouTube. बहुत से लोग Blogging को उसके CPC अच्छे होने के कारण ज्यादा पसंद करते हैं क्यों कि  यूट्यूब पे वीडियो डालना होता है जिश्मे कई लोग समझ नहीं पाते है कि कैसा वीडियो डालें इसे लिये Youtube की तुलना में ब्लॉग ज्यादा पसंद करते है क्यों कि Blogging में सिर्फ लिखना ही होता है जो की उन्हें ज्यादा आसान लगता है.

    लेकिन लोग ये भूल जाते हैं की Blogging के अलावा भी एक बहुत ही अच्छी option होता हैं और वो है YouTube में video बनाना और उसे बाद में Monitize करना. मैं आपको ये बात बता दू कि Youtube में आप Blogging की तुलना में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, और ये बात बिलकुल सच है. इसके साथ एक और भी कारण है की लोग पढने की तुलना में वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं इसीलिए तो Books या किताबों की जगह हमारे Hindi films ज्यादा popular हैं और ये बात तो शायद आपको भी पता है. कि लोगो को वीडियो देखना कितना पसंद है 

    आये आपको बताते है कि क्यूँ blogging या ऑनलाइन मार्केटिंग,के मुकाबले  youtube में पैसा कमाने का अच्छा option है

    1. सबसे पहले आपको Domain और Hosting में Investment नहीं करना पड़ेगा

    YouTube में सबसे बड़ी बेनिफिट ये है की आपको यहाँ Domain और Hosting के लिए पैसे invest करने की कोई जरुरत नहीं है. जो की Blogging या ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए ये जरुरी है सुरुबात के टाइम में. आपको अपने Channel के नाम पर ही अपना Online presence पर्चेस कर सकते हैं

    आपके अपने Youtube Channel में Viewers आपके सारे Videos और recent activities को देखकर आपके वीडियो पे आकर देखना पसंद करते है  हैं जिससे की उनका इंटरेस्ट आपके प्रति बढ़ जाता है.

    इसके साथ आपको आपको बता दे आपका वीडियो यूट्यूब पे रहता है उसका  data पुरे वर्ल्ड में सारे यूट्यूब Website में मेह्जुद है जिसका मतलब ये है कि आपका यूट्यूब का server दुनिआ  के लगभग सभी हिस्सों में मेह्जुद है जहाँ की Internet है और उसके साथ आपका data भी. अगर में आपको शार्ट  में कहूँ तो ये की आपका बिना पैसे इन्वेस्ट किये अपने घर पर रहकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

     2 . YouTube में AdSense Approval पाना बहुत ही आसान है

    अगर हम Blogging या कोई और ऑनलाइन मार्केटिंग में AdSense approval की बात करें तो इसे पाने में अधिकतर ऑनलाइन visitors या Bloggers को लगभग 2 महीने लग जाते हैं लेकिन YouTube में AdSense approval को पाना बहुत ही आसान सी बात है. हाँ यहाँ आपको एक बात समझने बाला यह  है की YouTube में AdSense Account “AdSense for content hosts” होता हैं जो की Traditional ads जो की blogs में दिखाते हैं उससे काफी different होता है और differently काम करता है.

    3 . YouTube में सभी के लिए बहुत ज्यादा visitors और एक बहुत बड़ा Platform मिलता है

    Blogs या कोई और ऑनलाइन मार्केटिंग की तुलना में यहाँ Visitors की संख्या बहुत ही ज्यादा होता है.अगर आप कोई video upload यूट्यूब पे अपलोड कर दिया तब उसे instantly करोंड़ों लोग देख सकते हैं. और अगर आपका Video ज्यादा आकर्षक निकला तो आपका यूट्यूब चेंनल बहुत जल्द पॉपुलर हो जायेगा तब आप बहुत कम समय में YouTube में celebrity बना  सकते हो. जहाँ Blogging या ऑनलाइन मार्केटिंग में ऐसे publicity पाने में बहुत दिन लग जाते हैं.

     आये आपको बताते है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है

     कहा जाए तो लोग बहुत से पैसे कमा लेते हैं YouTube चैनल का इस्तमाल करके. लेकिन ये उतना भी आसान नहीं जितना हमलोग को लगता हैं.

    इसके लिए आपको पहले समझना और जानना होगा की ऐसे कौन कौन से तरीके हैं जिनका इस्तमाल करके आप अच्छा पैसा हम कमा सकते हैं. मैंने उन्ही तरीकों के बारे में आपको बताने जा रहे है  जिससे की आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

    Google Adsense

    आप आपके YouTube Channel में आप AdSense की मदद से Monitize करके पैसे कमा सकते हो  . AdSense आपके Videos पर बहुत सारे ads प्रदर्शित करेगा. और जब भी कोई Viewer उस add में click करेगा तब आपको उसके बदले पैसे मिलते हैं. ये YouTube से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है.

    2. Sponsored Video

    इस तरह के video से पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने channel को popular बनाना होगा और अगर आपका वीडियो एक बार पॉपुलर या सभी के नज़र में आ जाये तब आप इससे अच्छा खासा कमा सकते हैं. Popularity के बढ़ते ही Sponsors आपको contact करेंगे और अपने ads आपके Channels में प्रदर्शित करने के लिए आपको पैसे देंगे . जिसे आप अपने Video के start में या End में दिखा सकते हो.

    3. Affiliate Marketing

    affiliate marketing को भी इस्तमाल करके आप बहुत सारे पैसे YouTube से कमा सकते हो और वो भी बहुत ही कम समय में. इसके लिए आपको किसी भी कंपनी का कोई भी अच्छा Product का प्रचार करना होगा, फिर उसे लिए आपको उसके ऊपर एक Review video बनाना पड़ेगा और उसके बाद उसकी Purchase link आपको अपने यूट्यूब चैनल में वीडियो के नीचे  description देनी होगी जिससे की आपके Viewers उसे पर्चेस कर सकें आपका लिंक से जितना प्रोडक्ट Purchase के होगा उतना आपको commission मिलती है.

    इसी तरह आप इन सभी मेथड को अपना के  YouTube से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यदि आपके पास ऑनलाइन मार्केटिंग या ब्लॉग  न भी हो तो आप YouTube से पैसे कमा सकते हो और एक बार आप Blog बना लिए तब तो आप ये YouTube Videos को अपने blog में  भी add कर सकते हो.

    आपको बता दे की जब आप यूट्यूब से जो भी कमाई करने लओगे तो उसका 45 फीसदी हिस्सा यूट्यूब के पास चला जाता है. बाकि बचा 55 फीसदी आपके पास आएगा. हालांकि यह कमाई आपके चैनल पर आ रहे ट्रैफिक और विज्ञापनों के जरिए होती है. जैसे-जैसे आपके वीडियो पर व्यूज बढ़ते जाएंगे, वैसे आपकी इनकम भी ज्यादा होता जायजा. इसके साथ ही मार्केटिंग वीडियो से भी काफी कमाई होती है. आपका चैनल अगर दर्शकों के बीच ज्यादा फेमस हो गया तो कई कंपनी सीधे विज्ञापन के लिए भी आपसे संपर्क करती है. जिससे आप काफी पैसा कमा सकते है.

    आये जानते है कि किस प्रकार के Videos बना कर यूट्यूब में अपलोड कर सकते हो ?

    आप कुछ कॉमेडी या सांग के Videos बनाये जो की देखने में interesting हो और जो ज्यादा से ज्यादा लोगों उस वीडियो को देखकर आकर्षित हो . और वीडियो को देख कर खूब मस्ती करे और उसको दोस्तों को भी शेयर करे 

    Post a Comment

    Previous Post Next Post